INDIAUncategorized
Trending

"ऑपरेशन अजय: इजराइल से फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी जारी"

"'Operation Ajay' launched to save Indian citizens from Israel, sixth flight arrived in Delhi today"

ऑपरेशन अजय : इजराइल और हमास में बीच जारी संघर्ष के बीच इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी के लिए चलाया गया ‘ऑपरेशन अजय’ जारी है।

इसी क्रम में रविवार रात को ऑपरेशन अजय के तहत छठा विमान नई दिल्ली में उतरा। इस विमान में कुल दो नेपाली नागरिक और चार शिशुओं समेत 143 नागरिकों को इजराइल से भारत लाया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर छठे विमान के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लैंडिग की पुष्टि की।

बागची ने पोस्ट में लिखा, “छठी ऑपरेशन अजय उड़ान नई दिल्ली में उतरी। उड़ान में 2 नेपाली नागरिकों सहित 143 यात्री पहुंचे। हवाई अड्डे पर इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उनका स्वागत किया।”

वो डरे और सहमे लोगों को ढांढस बंधाने के लिए यहां आए हैं कि अब वो सुरक्षित हैं। देशवासियों की सुरक्षित वापसी से मन काफी गर्वित है।

ऑपरेशन अजय के तहत कुल 1343 लोगों की हुई वापसी बता दें कि आज दिल्ली पहुंचे छठे विमान से पहले पांच विशेष विमान से कुल 1200 लोगों को इजराइल से भारत लाया जा चुका है। वहीं छठे विमान की लैंडिंग के बाद यह आंकड़ा 1343 हो गया है।

हवाई अड्डे पर इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सभी का स्वागत किया।

इसके अलावा भारत ने फिलिस्तीन के लिए मिस्र में रेड क्रिसेंट को मानवीय सहायता भी सौंपी हैं।

वहीं, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “मैं (इजराइल से आने वाले) सभी का स्वागत करने के लिए यहां मौजूद हूं, मुझे खुशी है कि मुझे उनका स्वागत करने का अवसर मिला, उन्होंने आगे कहा कि वो सरकार की तरफ से लोगों का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर हैं।

12 अक्टूबर को शुरू हुआ था ऑपरेशन अजय ये विशेष उड़ानें उन भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को शुरू किए गए ऑपरेशन अजय का हिस्सा हैं, जो इजराइल में हमास के हमले के बाद अपने घर वापस लौटना चाहते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button