"चुनाव से पहले ले सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू बाबा केदार का आशीर्वाद"
"PM Modi may reach Uttarakhand for the second time within 30 days"

Uttarakhand : आखिर आम चर्चा का विषय बनी दीपावली के इस शुभ मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उत्तराखंड यात्रा की चर्चा हो रही है।
विधानसभा चुनाव से राज्य की राजनीतिक माहौल में इस यात्रा की खास महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है, दीपावली पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति आ सकते हैं उत्तराखंड, चुनाव से पहले लेंगे बाबा केदार का आशीर्वाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले एक बात फिर उत्तराखंड आ सकते हैं।
अभी तक ये खबर केवल चर्चा का विषय बनी हुई थी। लेकिन इस बात को 21 अक्टूबर को तब बल मिला जब पीएम के मुख्य प्रधान सचिव ने केदारनाथ धाम पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया।
पीएम मोदी की योजना में है केदारनाथ धाम पर आराधना करने की और इसके साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू भी इसी धाम की दर्शनीय स्थलों में शामिल होने की योजना बना रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, 9 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी उत्तराखंड आ रही हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति मुर्मू राज्य स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अथिति शामिल हो सकती हैं।
वहीं पीएम मोदी चुनाव से पहले बाबा केदार का आशीर्वाद लेंगे।
बता दें केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के मौके पर यानि 15 नवंबर को बंद हो रहे हैं।
पीएम मोदी 30 दिनों के भीतर दूसरी बार उत्तराखंड पहुंच सकते हैं।
चर्चा को बल 21 अक्टूबर को मिला जब पीएम मोदी के प्रधान सचिव प्रमोद मिश्रा ने केदारनाथ में पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया।
सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड सचिवालय से पीएमओ के कार्यक्रम की रूपरेखा के बाबत बातचीत हो गई है, नौ नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेगी राष्टपति मुर्मू।