उन्नाव ताजा समाचार: बीजेपी विधायक की ट्रैफिक सिपाही से गुंडई यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है बताया जा रहा है की BJP विधायक भगवंतनगर, आशुतोष शुक्ला के रिश्तेदार व समर्थक कार से हूटर बजाकर रास्ते से निकल रहे थे। साथ ही गाड़ी में भारतीय जनता पार्टी का झण्डा लगाकर ट्रेफिक सिपाही को बिधायक होने का धौंस दिखते हुए लगातार हूटर पे हूटर बजाये जा रहे थे।
जब ट्रेफिक सिपाही ने भारतीय जनता पार्टी के इस वाचाल विधायक को रोका तो बिधायक ने ट्रेफिक सिपाही की जमकर लताड़ लगाई जिससे वहां पर भीड़ जमा हो गई और बीजेपी विधायक के रिश्तेदार व समर्थक का बीच सड़क हंगामा शुरू हो गया।
BJP विधायक भगवंतनगर आशुतोष शुक्ला की विधायकगिरि
BJP विधायक भगवंतनगर आशुतोष शुक्ला के रिश्तेदार व समर्थक कार से हूटर बजाकर निकल रहे थे. तब ट्रेफिक पुलिस ने उन्हें रोककर हूटर बजाने के लिए रोक दिया था ट्रैफिक सिपाही ने कार को रोका तो नेता के रिश्तेदार भड़क गए
बीच सड़क ट्रैफिक सिपाही को कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है.. कर चालान , तुम्हारे बाप की हैसियत है.. चल कोतवाली बंद कराता हूं, नहीं तो DM से बात करता हूं
जब वह सदर कोतवाली में इंस्पेक्टर कक्ष में बहुंचे तो बीजेपी नेताओं की बदसलूकी पर ट्रेफिक सिपाही फूट- फुट कर रोया और वीडियो में इंस्पेक्टर पूछ रहे है कि क्या आपको हूटर लगाने का अधिकार है तो भाजपा विधायक का जवाब आता है की नहीं।
इंस्पेक्टर व ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मौजूदगी में पंचायत होने पर इसका समाधान निकाला जा रहा है जो की घटना सदर कोतवाली से 50 कदम की दूरी पर गांधी नगर तिराहा का मामला है।
इस मामले में उन्नाव SP दिनेश त्रिपाठी ने सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए हैं. राजनीतिक गलियारों में इस घटना की जमकर चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें :-
- मिर्गी के प्राथमिक उपचार करने के लिए यहाँ है 10 तरीके, मिलेगा तुरंत लाभ
- सरसों के तेल से 2 मिनट में दूर करें दांतों का पीलापन यह हैं आसान घरेलु नुस्खा
- ‘लॉक अप’: अली मर्चेट हुए शो से बाहर, दर्शकों को एंटरटेन करने में रहे नाकाम