दिल्ली
Trending

तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री, आज नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल

Chief Minister Pushkar Singh Dhami on Delhi tour: NITI Aayog meeting and important meetings.

दिल्ली पहुंचकर मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार देर शाम नई दिल्ली पहुंच गए। पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे।

नीति आयोग की बैठक में सीएम धामी राज्य के तमाम प्रस्तावों को रखेंगे। वहीं, 28 जुलाई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में भी शामिल होंगे।

बीती देर शाम नई दिल्ली पहुंचकर मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से मुलाकात की।

इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे। उनके बीच राज्य के विकास और राजनीति से जुड़े समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष व अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीति आयोग की बैठक में राज्य से जुड़े विषयों को रखेंगे।

इस दौरान वह राज्य के लिए विशेष सहायता का अनुरोध कर सकते हैं। साथ ही विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं के लिए अतिरिक्त सहायता का विषय भी रख सकते हैं।

वह रविवार को दिल्ली में होने वाली मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे।

सीएम धामी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से राज्यों को उनकी जनसंख्या के आधार पर ही तमाम योजनाएं दी जाती हैं।

ऐसे में नीति आयोग की बैठक में ये विषय रखा जाएगा कि उत्तराखंड की जनसंख्या भले ही सवा करोड़ हो, लेकिन प्रदेश में फ्लोटिंग जनसंख्या काफी ज्यादा है।

क्योंकि, प्रदेश में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम के दर्शन करने पहुंचते हैं।

साथ ही कांवड़ यात्रा पर भी बड़ी संख्या में कांवड़िए आते हैं।

ऐसे में नीति आयोग के सामने यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि फ्लोटिंग पॉपुलेशन के आधार पर उत्तराखंड राज्य को योजनाओं का लाभ दिया जाए।

Related Articles

Back to top button