उत्तराखण्ड

कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में उत्तराखंड की टीम के पदकों की संख्या: आठ

उत्तराखंड के स्कीयरों ने दो स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीते, जिससे राज्य की टीम द्वारा जीते गए पदकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

अल्पाइन स्लैलम दौड़ के बालिका वर्ग में उत्तराखंड की भारती भुजवां ने स्वर्ण, महक कवन ने रजत, भावना व मानसी ने कांस्य पदक जीते।

स्लैलम रेस के अंडर-16 वर्ग में बालक वर्ग में प्रियांशु कावन ने उत्तराखंड के लिए स्वर्ण पदक जीता।

उत्तराखंड स्कीइंग टीम के समन्वयक संतोष कुंवर ने गुलमर्ग से जानकारी साझा करते हुए बताया कि सोमवार को उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने एक दिन में पांच पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

अब तक प्रियांशु कावन ने संयुक्त स्लैलम और स्लैलम दौड़ में बेहतर समय के साथ कुल दो स्वर्ण पदक जीते हैं जबकि महक कावन ने भी अब तक दो रजत पदक जीते हैं।

सोमवार को अल्पाइन स्लैलम रेस में गोल्ड जीतने के बाद भारती भुजवान अब तक दो मेडल जीत चुकी हैं. खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स का मंगलवार को समापन होगा।

चूंकि उत्तराखंड टीम में अधिकांश स्कीयर जोशीमठ क्षेत्र से हैं, इसलिए जोशीमठ और पास के औली में विशेष रूप से स्नोस्पोर्ट्स बिरादरी के बीच उत्सव का माहौल है।

Related Articles

Back to top button