उत्तर प्रदेश

उत्तरप्रदेश सीएम ने एसीओ की आठ नई यूनिट बनाने का रास्ता साफ किया.

विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में एसीओ का दायरा बढ़ाने की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी मिलने से एसीओ की जिन नए क्षेत्रों में नई इकाइयां खुलेंगी उनमें आजमगढ़, मिर्जापुर, चित्रकूट, प्रयागराज, देवीपाटन, बस्ती, अलीगढ़ और सहारनपुर शामिल हैं।

अब तक एसीओ की 11 इकाइयां पूर्वी क्षेत्र में गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, कानपुर नगर, आगरा और झांसी के अलावा मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ और पश्चिमी क्षेत्र में भ्रष्टाचार विरोधी संगठन मुख्यालय में स्थित हैं।

पिछले महीने, महानिदेशक (एसीओ) नासिर कमल ने भ्रष्टाचार विरोधी संगठन की आठ नई इकाइयां खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था।

जिसके बाद यूपी में अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही योगी सरकार, आठ नई इकाइयां खोलने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Related Articles

Back to top button