राज्य
Trending

सावधान! प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर,,IMD ने जारी की चेतावनी

Next 48 hours will be dangerous! Danger of devastation due to heavy rain in Uttarakhand.

उत्तराखंड  : मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर और गढ़वाल मंडल के देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में बुधवार को भी बारिश का सिलसिला कई जिलों में जारी रहेगा।

बीते कुछ दिनों से भारी बारिश देखने के लिए मिल रही है, आगे भी बारिश का दौर यूं ही जारी रहने वाला है।

बुधवार के मौसम की बात करें, तो मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर और गढ़वाल मंडल के देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है।

वहीं राज्य के अन्य जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

दूसरी तरफ गढ़वाल मंडल में देहरादून और पौड़ी में येलो अलर्ट रखा गया है।

इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।

चार धाम रूट पर इस स्थिति को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। नदियों में बारिश के कारण जल स्तर बढ़ सकता है।

लिहाजा नदियों के किनारे न जाने और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी इस समय विशेष ख्याल रखने की जरूरत है।

 

Related Articles

Back to top button