देहरादून
Trending

कोलकाता केस के बाद दून में सुरक्षा अलर्ट, महिला डॉक्टर्स,,कर्मचारियों के लिए बनाई एसओपी

After Kolkata, big step on women's safety in Dehradun, strict security instructions for doctors.

देहरादून  : SSP अजय सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी चिकित्सालय परिसर में कानून व्यवस्था से संबंधित व किसी अपराधिक घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे।

चिकित्सालय में ड्यूटीरत महिला चिकित्सक, महिला नर्स तथा अन्य महिला स्टाफ की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देंगे।

कोलकाता रेप और मर्डर केस के बाद देश भर में अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह के ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने जिला अस्पताल कोरोनेशन और दून मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे पुलिस तैनात रखने के आदेश दिए हैं।

चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा को लेकर उठाए गए इस कदम के अंतर्गत वायरलैस हैंडसेट से लैस पुलिसकर्मी 24 घंटे आपातकालीन कक्ष में न केवल तैनात रहेंगे, बल्कि अस्पताल परिसर का लगातार निरीक्षण भी करते रहेंगे।

वहीं दून और कोरोनेशन अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एसओपी बनाई गई।

अस्पताल में सुरक्षा के मद्देनजर से अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है और पुलिस बल 24×7 वायरलेस हैंडसेट के साथ दोनों अस्पतालों पर तैनात रहेगी।

साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्रों में निजी अस्पतालों को भी नोटिस जारी कर अस्पतालों की सुरक्षा का ऑडिट करवाने के निर्देश दिए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी चिकित्सालय परिसर में कानून व्यवस्था से संबंधित व किसी अपराधिक घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे।

चिकित्सालय में ड्यूटीरत महिला चिकित्सक, महिला नर्स तथा अन्य महिला स्टाफ की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देंगे।

इसके साथ ही अस्पतालों में ड्यूटी के दौरान वहां मौजूद चिकित्सकों व अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी के संपर्क में रहते हुए अस्पताल प्रबंधन के साथ सहयोग को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिसकर्मी एक वाट्सएप ग्रुप बनाएंगे, जिसमें संबंधित थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी चिकित्सालय के जनसंपर्क अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महिला चिकित्सक, नर्स, सिक्योरिटी हेड, एमरजेंसी वार्ड में नियुक्त स्टाफ शामिल होंगे।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि सम्बन्धित क्षेत्र के चौकी प्रभारी अस्पताल में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों के साथ जिला अस्पतालों में नियुक्त सभी कर्मचारियों का सत्यापन करते हुए उसकी पूरी डिटेल लेकर एक रजिस्टर में तैयार करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button