दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर तौकीर रजा खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि वह मूक दर्शक बनी हुई है।
लखनऊ: इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के अध्यक्ष और आला हजरत दरगाह से जुड़े मौलाना तौकीर रजा खान (Maulana Tauqeer Raza Khan) के बयान पर बीजेपी कड़ा ऐतराज जताया है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि रजा धर्म के आधार पर राजनीति कर रहे हैं। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि उनके बयान की कानूनी पड़ताल होगी और उसी आधार पर उस पर कार्रवाई भी की जाएगी।
यूपी प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, ‘तौकीर रजा देश धमकी और जिहाद के नारों से नहीं चलेगा बल्कि कानून और संविधान से चलेगा। जहांगीरपुरी में जिन लोगों के अतिक्रमण हटाए गए हैं अगर उन नामों की सूची देख लेते तो ऐसी विषैली बातें नहीं बोलते। लेकिन आपका भी मकसद न्याय नहीं है राजनीति करना है। धर्म और जाति के आधार पर राजनीति करना है। लेकिन प्रदेश और देश इससे आगे बढ़ चुका है।’
‘तौकीर के बयान का कानूनी परीक्षण’
उन्होंने आगे कहा, ‘तौकीर रजा के इस बयान का भी कानूनी परीक्षण होगा, और यदि इसमें कोई गैरकानूनी चीज निकलेगी तो इस बयान के आधार पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।’ इससे पहले बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के अध्यक्ष और आला हजरत दरगाह से जुड़े मौलाना तौकीर रजा खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
इसमें तौकीर रजा ने सरकार की ओर से की जा रही बुलडोजर की कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि बुलडोजर के बहाने मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है, अगर एकतरफा कार्रवाई नहीं रोकी गई तो मुसलमानों को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा और जिस दिन मुसलमान सड़कों पर उतर आएगा, उस दिन संभाले नहीं संभलेगा।
गुरुवार को दरगाह आला हजरत स्थित अपने आवास पर बुलाई प्रेसवार्ता में मौलाना तौकीर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है और हुकूमत हमारी बात सुन नहीं रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी होने और अपराधी होने में फर्क होता है। जब तक अपराध साबित न हो जाए, तब तक कोई अपराधी नहीं, बल्कि आरोपी होता है। आरोपी के घर और दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया जा रहा है। आखिर यह कैसी कार्रवाई है?
‘ईद के बाद देशव्यापी जेल भरो आंदोलन’
मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि अगर एकतरफा कार्रवाई नहीं रोकी गई तो मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अन्याय को लेकर ईद के बाद दिल्ली में रणनीति बनाकर देशव्यापी जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। इसमें मुसलमान और भाईचारे के समर्थक सभी धर्मों के लोग भी शामिल होंगे।
अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
मौलाना तौकीर रजा खान ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। कहा कि सीबीआई, ईडी के डर से अखिलेश यादव मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साधे बैठे हैं, जबकि उनको खूब पता है कि यूपी में उनके सारे विधायक मुसलमानों के वोट से ही जीते हैं। मौलाना ने मुसलमानों से सपा का साथ छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि सपा के विधायकों को इस्तीफा देकर मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरना चाहिए।
मौलाना ने यह भी कहा कि मुसलमानों को ऐसे वक्त में सब्र से काम लेना चाहिए। किसी के बहकावे में न आएं और मस्जिदों व दरगाहों के बाहर सीसीटीवी लगवाएं, ताकि खुराफाती सामने आ सकें।
बोले- मोदी धृतराष्ट, अगर नहीं जागे तो महाभारत होगी
मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि एकतरफा कार्रवाई पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप बेठे हैं। ऐसा लगता है कि मोदी महाभारत के धृतराष्ट हैं। मेरी मोदी सरकार को यह चेतावनी है कि अगर रवैया नहीं बदला तो फिर से महाभारत होने से कोई नहीं रोक सकता।