INDIAउत्तराखण्ड

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड और दिल्ली के कर्तव्य पथ पर झांकी:

जिसमें ‘मानसखण्ड’ की झांकी का प्रदर्शन किया गया। झांकी के साथ उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए छोलिया नृत्य का दल सम्मिलित हुआ।

गणतंत्र दिवस पर के मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड हो रही है।

कर्तव्य पथ पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था।

मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं।

लगभग डेढ़ घंटे तक देश की सैन्य, सांस्कृतिक, लोकतांत्रिक और राजनीतिक शक्ति की जो झांकी निकली।

परेड में कुल आठ सैन्य दस्ते थे। सेना की ओर से जिस टुकड़ियां ने मार्च किया उनमें एक मेकेनाइज्ड इन्फैंट्री, डोगरा रेजिमेंट, पंजाब रेजिमेंट, मराठा लाइट इन्फैंट्री, बिहार रेजिमेंट और गोरखा बिग्रेड शामिल हैं।

एक-एक दस्ता वायुसेना व नौसेना का रहा। जिसने आसमान पर करतब दिखाए।

झांकी के अग्र तथा मध्य भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन, बारहसिंघा, घुरल, मोर तथा उत्तराखण्ड में पाये जाने वाली विभिन्न पक्षियों व झांकी के पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह तथा देवदार के वृक्षों को दिखाया जायेगा साथ ही उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कला ‘ऐपण’ का भी झांकी के मॉडल में समावेश किया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button