अब फर्जी पत्रकारों की खैर नहीं : एसएसपी
Strict legal action will be taken against those using fake press stickers: SSP Doon
अब फर्जी पत्रकारों की खैर नहीं : सरकारी दफ्तरों में मीडिया की आड़ में धौंस जमाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, देहरादून में फर्जी पत्रकारों की अब खैर नहीं होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने जिले के सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों को फर्जी पत्रकारों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऐसे लोग जो पत्रकार नहीं हैं, लेकिन मीडिया की धौंस दिखाकर सरकारी दफ्तरों और पुलिस थानों में प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि कुछ फर्जी पत्रकार सरकारी संस्थानों और थानों में मीडिया के नाम पर दबाव बनाते हैं, जबकि उनका असली पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं होता। इसी के चलते पुलिस ने ऐसे व्यक्तियों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही, उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो अपने वाहनों पर ‘प्रेस’ का फर्जी स्टीकर लगाकर भ्रम पैदा करते हैं।
फर्जी पत्रकारों की सूचना पुलिस को दें
पुलिस अब सड़कों पर चलने वाले ऐसे वाहनों की विशेष चेकिंग करेगी जिन पर ‘प्रेस’ लिखा होता है। यदि जांच के दौरान कोई व्यक्ति फर्जी रूप से प्रेस स्टीकर का इस्तेमाल करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी अजय सिंह ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई फर्जी पत्रकार है या मीडिया के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इससे पत्रकारिता की साख को बचाया जा सकेगा, जो कि इन फर्जी पत्रकारों की गतिविधियों के कारण धूमिल हो रही है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि मीडिया में न रहते हुए मीडिया के नाम का गलत फायदा उठाना गंभीर अपराध है, और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाएगी।