प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,,छह जिलों के DM बदले,,देखें पूरी लिस्ट
Uttarakhand government made major changes.
उत्तराखंड सरकार ने किया बड़ा फेरबदल : सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं आलोक पांडेय को अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी है।
उत्तराखंड सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इसके तहत कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।
हरिद्वार और देहरादून समेत कई जिलों के डीएम बदले गए हैं तो वहीं कई अधिकारियों के कद में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में शासन ने बुधवार को देर रात तबादला सूची जारी कर दी है।
इस दौरान राजधानी देहरादून समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सचिव सीएम की जिम्मेदारी भी दी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल नए आबकारी आयुक्त होंगे। झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा दिया है। सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है।
धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है। वहीं, पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की जगह विनोद गिरी गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है।
बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है। उनकी जगह आशीष भटगई को भेजा गया है।
चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, उनकी जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है।
अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है, यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा है। कुल 32 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।