युवक के साथ मारपीट करने वाले कांस्टेबल को SSP ने किया सस्पेंड
In Dehradun, a bike rider hit a head constable, the constable retaliated, the SSP immediately took strict action.
देहरादून : बीते मंगलवार को थाना सहसपुर पर नियुक्त हेड कांस्टेबल/ हेड मोहर्रिर प्रदीप कुमार सांय के समय अपने व्यक्तिगत काम से सभावाला रोड गए थे।
जहां पर सभावाला की ओर से आते हुए एक बाइक सवार द्वारा सड़क किनारे पैदल चल रहे हेड कांस्टेबल को पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े तथा बाइक सवार मौके से भाग निकला।
दुर्घटना में हेड कांस्टेबल प्रदीप के हाथों, पैरो, कमर तथा सिर में चोटे तथा गुम चोटे आई है, जिनको प्राथमिक उपचार हेतु CHC सहसपुर ले जाया गया।
जिनका वर्तमान में हायर सेंटर ग्राफिक एरा अस्पताल धूलकोट से उपचार चल रहा है।
घटना के बाद उसी दिन थाने पर तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार तथा जनता के कुछ लोग, जो सभावाला रोड पर मोजूद थे, के द्वारा दुर्घटना कर भागने वाले मोटर साइकिल चालक को सभावाला पुल पर पकड़ लिया गया तथा कांस्टेबल सौरभ कुमार के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई।
मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कांस्टेबल सौरव कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया तथा पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी विकास नगर को सौंपी गई बाद में प्राथमिक जानकारी उपरांत पुलिस कर्मी को किया गया सस्पेंड देहरादून एसएसपी ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है।