लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की वापसी! जानें किस दिन होगा बड़ा मुकाबला
Upcoming match of Team India.
टीम इंडिया 40 दिनों तक आराम करेगी. इसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मैदान पर उतरेगी।
भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली. टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज जीत ली।
लेकिन वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. अब भारतीय टीम 40 दिनों तक आराम करेगी. इसके बाद वह फिर से मैदान पर होगी।
दिलचस्प बात यह भी है कि भारत को इस साल अब वनडे नहीं खेलना है. टीम इंडिया टेस्ट और टी20 सीरीज ही खेलेगी. बांग्लादेश क्रिकेट टीम सितंबर में भारत दौरे पर आ रही है।
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा॥
वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में आयोजित होगा. भारत और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।
यह मुकाबला 6 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसके बाद 9 अक्टूबर को दूसरा टी20 मैच दिल्ली में खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी मैच 12अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
टीम इंडिया को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड का सामना करना पड़ा है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले काफी पसीना बहाना है।
बता दें कि श्रीलंका ने भारत को हाल ही में तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया है. श्रीलंका ने दो मैच जीते और एक मुकाबला टाई रहा।
इस सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा लगभग सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे. अक्षर पटेल ने भी अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल समेत तमाम बैटर फ्लॉप रहे।
राहुल और अय्यर की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई. लेकिन वे अच्छा परफॉर्म नहीं कर सके।