टिहरी गढ़वाल
Trending

विधानसभा के आदर्श विधायक ने जनता के मुद्दों पर साधी चुप्पी!

Will the Honorable Chief Minister take any cognizance of this? What will be the concrete action on these issues?

टिहरी गढ़वाल : जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर विकास खण्ड के सुदूरवर्ती गांव कोटि ढूंढसिर के जूनियर हाईस्कूल कोटि अपनी बदहाली का रोना रो रहा है।

विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण , जर्जर हालत में है। विद्यालय की छत से पानी टपक रहा है जिसके कारण कक्षा कक्ष में पठन पाठन प्रभावित हो रहा है।

विद्यालय में कोटि डूंगरा ग्राम सभा के 21 छात्र छात्राये अधियनरत है तथा स्कूल में 4 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सिक्षण कार्य कर रही है।

ग्राम प्रधान पिंकी देवी का कहना है कि लगातर 2021-22 से विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने के संबंध में लगातर पत्राचार किया जा रहा है किंतु कोई उचित कार्यवाही नही हो रही है ।

विधालय प्रबंधन समिती के अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि ग्राम प्रधान व एसएमसी द्वारा सासन को पत्राचार किए जा चुके हैं। 

किंतु कोई उचित कार्यवाही शुरू नही हो पाई है।

ग्रामीण उपेंद्र कुमार व नरेश उनियाल ने बताया कि वे अपने बच्चो की जान जोखिम में डालकर विद्यालय भेज रहे हैं ।

विद्यालय पूर्ण रूप से क्षति ग्रस्त हो गया है यदी सरकार कोई उचित कार्यवाही नही करती है तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

यही हाल देवप्रयाग विधानसभा के डागर पट्टी के गवाणा गाँव का भी जहां कि बीते विधानसभा चुनाव के टाइम से रोड का कार्य शुरू हुआ था और आज भी उस रोड का  काम चल रहा हैं।

लगभग दो से तीन साल हो गए लेकिन रोड पर अभी भी काम ही चलरा हैं जिससे की ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं । क्या इसमें माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी लेंगे कोई संज्ञान? क्या होगी इन मुद्दों पर ठोस कार्यवाही?

Related Articles

Back to top button