उत्तराखण्ड

उत्तराखंड चारधाम पैदल मार्गों पर बर्फबारी से बढ़ रही मुश्किलें:

मार्ग पर शौचालय निर्माण सहित अन्य यात्रा से जुड़े कार्य भी किए जा रहे हैं।

उधर, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी नीती और माणा घाटियों में सुबह आठ बजे तक बर्फबारी हुई।

दोपहर बाद मौसम फिर बिगड़ा और यमुनोत्री घाटी में बर्फबारी व निचले इलकों बारिश हुई।

मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में एवलांच आने की चेतावनी दी है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि आपदा से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है।

कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना है।

उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना है।

देहरादून में आमतौर पर मौसम साफ रहने के साथ ही हल्के बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button