INDIA
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले में ऑट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घियागी इलाके के पास एक टेम्पो ट्रेवलर के गहरी खाई में गिरने जाने से छह लोगों की मौत.

घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण टेम्पो सवारों का पता नहीं चल सका हैं ।
और बचाव अभियान दल ने अब तक छह लोगों की मौके पर मौत होने की पुष्टि की हैं. और बचाव अभियान जारी था जानकारी के अनुसार रविवार को रात मे करीब पौने 9 बजे टेम्पो ट्रेवलर गिलोरी दर्रे से घियागी की ओर जा रहा था।
इसी दौरान चालक ने वाहन पर से अपना अनियंत्रण खो दिया ओर जिससे वाहन गहरी खाई में जा गिरा और हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस-प्रशासन को सूचना दी और बचाव अभियान से जूटे लोगों ने अब तक छह पर्यटकों के शव बरामद कर लिए हैं।