टी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix)की बहुचर्चिचत वेब सीरीज जामताड़ा 2 का सभी फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में जामताड़ा सीजन 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
सीजन 1 की तरह इस बार भी जामताड़ा 2 (Jamtara 2) सीरीज में साइबर ठगी के संगीन अपराध को बड़े ही अनोखे तरीके से पेश किया है।
इस वेब सीरीज की पॉपुलैरिटी काफी हैं. ऐसे में ट्रेलर के बाद जामताड़ा 2 की रिलीज के लिए सभी बेताब हैं।
सामने आया जामताड़ा 2 का ट्रेलर.
गौरतलब है के बीते दिनों जामताड़ा 2 का बेहतरीन टीजर रिलीज किया गया था. इस टीजर ने फैन्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया. इस बीच अब हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जामताड़ा 2 का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज किया है।
इस ट्रेलर को देखने के बाद आपको पता लगेगा कि पहले सीजन की तरह साइबर ठगी इस सीरीज का केंद्र बिंदु है. मौजूदा समय में देशभर में हो रहे साइबर स्कैम के पीछे की पृष्टभूमि, कहानी क्या होती और कैसे इस अपराध को अंजाम दिया जाता है, ये आपको जामताड़ा 2 में आसानी से देखने को मिलेगा।
जामताड़ा सबका नंबर आएगा एक ऐसे सूबे की कहानी है, जहां दिन रात साइबर ठगी के मामलों को अंजाम दिया जाता है. जिसके तहत लोगों को फर्जी लॉटरी फोन कॉल कर उनसे पैसों की ठगी की जाती है।
कब रिलीज होगी जामताड़ा 2.
साल 2020 में जामताड़ा का सीजन 1 (Jamtara) आया था. इस सीजन को फैन्स ने काफी पसंद किया. ऐसे में सीजन 1 की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स दर्शकों के लिए जामताड़ा 2 की सोगात लेकर आए हैं।
वेब सीरीज का लाजवाब ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. जिसके तहत अब जामताड़ा सीजन 2 (Jamtara 2) की रिलीज को हर किसी को इंतजार है।
आपको बता दें कि जामताड़ा 2 को 23 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन रिलीज कर दिया जाएगा।