उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट (Champwat Bypolls) पर उपचुनाव के लिए बीजेपी से सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट (Champwat Bypolls) पर उपचुनाव के लिए बीजेपी से सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. Uttarakhand Bypolls: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चंपावत विधानसभा सीट (Champwat Bypolls) पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. बीजेपी (BJP) ने यहां से सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) को अपना उम्मीदवार बनाया है. सीएम धामी ने सोमवार को चंपावत उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. ये सीट बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी (Kailash Gahtori) के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.

प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. वहीं इससे पहले ही चंपावत में बीजेपी के दिग्गज नेता डेरा जमा चुके हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक रविवार को ही चंपावत पहुंच चुके हैं.

इसके साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री भी मुख्यमंत्री के नामांकन के दौरान उपस्थित रहे. सीएम धामी के नामांकन के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा और पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार भी मौजूद रहे.

कब आएंगे नतीजे?

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 47 पर जीत हासिल की. लेकिन पार्टी का सीएम फेस रहे पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से चुनाव हार गए. जिसके बाद भी उन्हीं पर पार्टी ने भरोसा जताया और उन्हें दोबारा राज्य का सीएम बनाया गया. जिसके बाद बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने ये सीट सीएम धामी के लिए खाली की है.

अब सीएम धामी चंपावत से उपचुनाव में मैदान में हैं. वहीं इस सीट से कांग्रेस ने इस सीट पर निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा गया है, जो इस चुनाव के लिए 11 मई को नामांकन करेंगी. इस उपचुनाव 31 मई को होंगे जबकि नतीजे 3 जून को घोषित किए जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button