INDIA

Aligarh News: अलीगढ़ में फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, हादसे में 1 महिला की मौत, 25 घायल

दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही एक रोडवेज बस सुबह-सुबह अलीगढ़ के थाना रोरावर अंतर्गत फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका उपचार जारी है.

रोडवेज अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर से नीचे गिरी

अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि अलीगढ़ के थाना रोरावर अंतर्गत फ्लाईओवर से फर्रुखाबाद डिपो की एक बस दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही थी. तभी अचानक फ्लाईओवर से उतरते हुए अनियंत्रित होकर बस नीचे गिर गई. रोडवेज में 30 से 40 सवारी थीं. बस के नीचे गिरने से 1 महिला की मौत हो गई है. हादसे में 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से 5 लोग की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, अन्य 20 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जांच में जुटी है पुलिस

हादसे की सूचना पर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस मृतक महिला और घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है. साथ ही बस दुर्घटना की जांच चल रही है.

हादसे में घायल की हुई पहचान

अलीगढ़ में फ्लाईओवर से गिरी रोडवेज बस के हादसे में घायलों की पहचान कर ली गई है. घायलों में मोहम्मद शेफ़, कर्पूरी सिंह, उषा देवी, संदीप, अंजली, पल्लवी, शमीम, बस परिचालक अनिल राठौर, रुकम, पाल, राम प्रताप गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. इसके अलावा ममता, मानसी, सोनू, विजेंदर, छोटू, संजय, रामू, राम प्रताप, वंदना, पायल, करण, नितिन और सौरभ भी घायल हुए हैं. हादसे में एक 46 साल की महिला की मौत भी हुई है, जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हुई है.

 

 

Related Articles

Back to top button