देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के भारत 20 हजार से अधिक नए मालमे सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,79,730 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 32 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,258 पहुंच गई. पिछले दिन देश में कोरोना के 20,557 मामले मिले थे, जबकि गुरुवार को 44 लोगों की मौत हुई थी.
छत्तीसगढ़ में 284 संक्रमित की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 284 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,64,546 हो गई. इनमें रायपुर से 78, दुर्ग से 69, राजनांदगांव से 20, बालोद से चार, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से तीन, धमतरी से 15, बलौदाबाजार से 10, महासमुंद से चार, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 17, रायगढ़ से 18, कोरबा से पांच, जांजगीर-चांपा से सात, सरगुजा से नौ, कोरिया से छह, सूरजपुर से एक, बलरामपुर से दो, जशपुर से चार, बस्तर से छह, कांकेर से एक और बीजापुर से एक मामला सामने आया है.
दिल्ली में कोरोना के 1,128 नए मामले
दिल्ली में कोरोना के 1,128 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 6.56 प्रतिशत रही, जबकि इस महामारी से किसी और व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए और लगातार छठे दिन संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक रही.
महाराष्ट्र में 2,203 और हिमाचल में 930 नए मामले
इधर, महाराष्ट्र में 2,203 नये मामले सामने आये, जबकि तीनों संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण के कुल 2,203 नये मामलों में पुणे क्षेत्र से 732, मुंबई क्षेत्र से 518 और नागपुर क्षेत्र से 376 मामले शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि मुंबई, कोल्हापुर और अकोला क्षेत्रों में एक-एक संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोविड के 930 नये मामले सामने आये हैं.
असम में कोरोना का कहर बरकरार
असम में कोविड-19 के 797 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,37,104 पर पहुंच गयी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने बुधवार को एक बुलेटिन में कहा कि गोलपाड़ा जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,015 हो गयी है.