प्रदेश में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी
Outcry due to heavy rains in Uttarakhand, damage in many districts, crisis on Kedarnath Yatra.
देहारादून : प्रदेश में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं।
उत्तराखंड में आज बारिश से थोड़ा राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश का अंदेशा जताया है।
प्रदेश में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं।
उधर पिछले दिनों तेज बारिश के कारण कई जिलों में नुकसान हुआ है, जबकि केदारनाथ के रास्ते में फंसे लोगों को भी निकालने का काम जारी है।
प्रदेश में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश शनिवार को भी जारी रहेगी।
राज्य के कई जिलों में आने वाले 24 घंटे के दौरान भी बारिश के इसी तरह जारी रहने की उम्मीद है।
धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। हालांकि, बीच-बीच में चटख धूप खिलने से पारे में भी इजाफा होने की आशंका है।
प्रदेश में आने वाले 24 घंटे के दौरान गढ़वाल मंडल में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
इसी तरह कुमाऊं मंडल में चंपावत बागेश्वर और नैनीताल जिले में भी तेज बारिश के आसार हैं।
उधर दूसरी तरफ राज्य में तेज बारिश के कारण कई जगहों पर श्रद्धालुओं के फंसे होने की जानकारी मिल रही है।
खास तौर पर केदारनाथ धाम यात्रा रूट पर श्रद्धालुओं के रास्ते में ही फंसने के चलते परेशानियां बढ़ी हैं।
हालांकि प्रशासन के स्तर पर ऐसे लोगों को यहां से निकालने की कोशिश जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए राहत कार्यों में बिना विलंब किए तेजी लाने को कहा है।
इस बीच कई जगहों पर नदियों में बहाव तेज होने के कारण भी दिक्कतें आ रही हैं।