उत्तरप्रदेश
Trending

मुख्यमंत्री को हटाने की तैयारी में बीजेपी?

Preparation to remove CM Yogi Adityanath after poor performance in Lok Sabha elections!

इस सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि यूपी में बीजेपी के नुकसान का जिम्मेदार कौन हैं तो 28.3 प्रतिशत लोगों ने राज्य के नेताओं को इसका जिम्मेदार माना। 

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बीच चल रही तथाकथित आंतरिक कलह के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक सर्वे सामने आया है।

जानकारी के अनुसार,, सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बीजेपी हटाने की तैयारी में है तो इस पर 42 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया।

इसके साथ ही 28.6 प्रतिशत लोगों काम मानना है कि चर्चा हो रही है और वहीं 20.2 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया।

वहीं इस सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि यूपी में बीजेपी के नुकसान का जिम्मेदार कौन हैं तो 28.3 प्रतिशत लोगों ने राज्य के नेताओं को इसका जिम्मेदार माना।

वहीं 21.9 प्रतिशत लोगों ने केंद्रीय नेतृत्व और 18.8 प्रतिशत लोगों ने पार्टी संगठन को इसका जिम्मेदार माना।

इसके साथ ही इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में सबसे ज्यादा नुकसान किससे हुआ है।

इस सवाल को लेकर 22.2 प्रतिशत लोगों ने संविधान बदलने के आरोप को जिम्मेदार बताया. वहीं 49.3 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी और महंगाई को भी इसके पीछे की वजह बताया।

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने चुनाव से पहले ही मिशन-80 का जिक्र कर सभी सीटों पर जीत का दावा किया था. हालांकि इस चुनाव में बीजेपी को महज 33 सीटों पर जीत मिली जो उसके चुनाव से काफी कम थीं।

इसके साथ ही बीजेपी की सहयोगी पार्टियों को भी इस चुनाव में हार मिली. हालांकि रालोद अपनी दो सीटों पर जीत दर्ज कर सकी।

वहीं सपा ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों पर जीत दर्ज की. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन के बाद ही यूपी में संगठन और सरकार का विवाद शुरू हो गया था।

बता दें कि पिछले काफी दिनों से यूपी बीजेपी में तथाकथित कलह चल रही है, हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर पार्टी की तरफ से कोई भी ऑफिशयल जानकारी सामने नहीं आई है।

माना जा रहा है कि बीजेपी में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

 

Related Articles

Back to top button