उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभाव
Trending

"धामी कैबिनेट खत्म, इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर"

Uttarakhand Chief Minister Dhami's cabinet supported the major decisions taken in the meeting and took steps towards moving the state towards a new direction.

उत्तराखंड : धामी कैबिनेट की बैठक में हुए बड़े फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है।

बताया जा रहा है कि बैठक में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत विभिन्न विभागों की नियमावली व मुख्यमंत्री एकल स्वरोजगार योजना समेत कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट में 14 मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है तो वहीं कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड उच्चतर न्यायिक सेवा नियमावली को मंजूरी मिली साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज में लंबे समय से रिक्त पदों को लेकर भी फैसला हुआ है।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

सिलक्यारा में फंसे श्रमिको को सकुशल बाहर निकालने पर पीएम मोदी का आभार जताया जायेगा तीन राज्यों में मिली जीत के लिए पीएम मोदी का आभार जताया जायेगा।

जीबी पंत विवि को कीर्तिनगर के चौरासी पट्टी में दी जाएगी निशुल्क जमीन उत्तराखंड उच्चतर न्यायिक सेवा नियमावली को मिली मंजूरी मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना होगी शुरू।

जिन ग्रामों में पीएमजीएसवाई नही है वहां यह योजना होगी शुरू भू-लेख पत्रों के निबंधन में अब वर्चुवली भी काम होगा।

इसके लिए पूरी नियमावली बनाई गई, प्रदेश भर में यह नियम भी होगा लागू राजकीय इंटर कॉलेज में लंबे समय से रिक्त पदों के लिए हुआ।

अहम निर्णय रिक्त पदों पर अस्थाई रूप से होगी नियुक्ति, प्रति वादन के रूप से दिया जाएगा।

मानदेय महिला बाल विकास विभाग में नंदा देवी योजना में हुआ बड़ा निर्णय रिक्त पदों पर अस्थाई रूप से होगी नियुक्ति, प्रति वादन के रूप से दिया जाएगा।

मानदेय महिला बाल विकास विभाग में नंदा देवी योजना में हुआ बड़ा निर्णय 2009 से 2017 के लाभार्थियों को लंबित भुगतान का होगा।

देय 52 करोड़ का बजट हुआ जारी पहाड़ों पर निजी भूमि पर हेलीपेड निर्माण नीति को स्वीकृति लीज पर दे सकते है।

युकाड़ा को भूमि अगर व्यक्ति खुद बनाए हेलीपैड तो मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी राष्टीय खेलों की मेजबानी मिलने पर पीएम का जताया आभार।

 

 

 

Related Articles

Back to top button