उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: मसूरी-देहरादून मार्ग पर स्थित मां दुर्गा मंदिर पर धावा बोलते हुए बदमाश वहां पर रखें दानपात्र के साथ चांदी के छत्र को लेकर हुए फरार.

मामले की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं ने जब हंगामा खड़ा कर दिया तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल ने घटना की छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिए।

देहरादून- मसूरी मार्ग पर बड़े मोड़ पर स्थित मां दुर्गा मंदिर के पुजारी रोजाना की तरह देर रात मंदिर का ताला बंद कर अपने घर चले गए थे।

बुधवार की सवेरे जब दुर्गा मंदिर के पुजारी दुर्गा प्रसाद जोशी रोजाना की तरह मंदिर खोलकर वहां की साफ-सफाई और पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो मंदिर के मुख्य दरवाजे के साथ अंदर के दरवाजों के ताले भी उन्हें टूटे हुए मिले।

मंदिर के अंदर दानपात्र के पैसे और भगवान पर चढ़े चांदी के छत्र भी चोर अपने साथ लेकर चंपत हो गए थे।

घटना की सूचना मंदिर प्रबंधक सुनील गोयल को दी गई।

जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया।

सूचना मिलने के बाद मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की।

कोतवाल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button