बागेश्वर
उत्तराखंड: बागेश्वर में सांय से चल रही भारी बारिश के कारण सुबह दारसों गाँव के पास फूटा पहाड़.
बागेश्वर में काभड़ी धार नामक स्थान से पहाड़ टूट कर मलवा आने से बागेश्वर मुख्यालय से कपकोट और दुग नाकुरी पट्टी को जोड़ने वाला मोटर मार्ग पूर्ण रूप से बंद किया और पहाड़ टूटने से विधानसभा कपकोट क्षेत्र मे मूलभूत आवश्यकताओं को समय से उपलब्ध कराना बागेश्वर प्रशासन के लिए बड़ी चुनौति बनी।