देहरादून

देहरादून में फटा बादल, भारी बारिश ने मचाई तबाही, उफान पर नदियां.

उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने के बाद लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कई इलाकों में भार बारिश की वजह से मुश्किलें बढ़ गई है।

घरों से लेकर सड़कों तक जल जमाव की स्थिति ने बुरा हाल कर दिया है। खास बात यह है कि, भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-दून हाईवे की सड़क ही बह गई है।

देहरादून जिले के रायपुर क्षेत्र में एक गांव में बादल फटने बाद मानों इंद्रदेव ने इन इलाकों में कहर बरपाना शुरू कर दिया। हालांकि प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला और यहां से लोगों को सुरक्षित निकालने की कवायद रात करीब 2 बजे से ही शुरू कर दी गई।

जानकारी मिलते ही SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया, जबकि कुछ लोगों ने नजदीकी रिसॉर्ट में शरण ले ली।

बारिश से रायपुर क्षेत्र के ही मालदेवता में भी भारी नुकसान की बात सामने आई है। भारी बारिश के चलते कई घरों में पानी घुस गया जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई।

फिलहाल SDRF और प्रशासन की टीम ने मोर्चा संभाला हुआ है और ग्रामीणों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।

देहरादून- ऋषिकेश हाईवे ठप.

भारी बारिश और बादल फटने के बाद से ही मुश्किलें और बढ़ गई हैं। नदियां उफान पर हैं और इसके चलते देहरादून- ऋषिकेश हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

इस बीच जाखन नदी पर बनी टेम्परेरी सड़क बहने से रानीपोखरी पुलिस ने रूट डाइवर्ट कर दिया है। बड़े वाहनों को रायवाला-डोईवाला से डायवर्ट किया गया है।

उफान पर नदियां.

मानसून के दूसरे चरण की जोरदार आमद ने उत्तराखंड में कई नदियों और नालों को उफान पर ला दिया है। देहरादून में लगातार भारी बारिश हो रही है।

इसकी वजह से टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने शनिवार को विकराल रूप धारण कर लिया है।माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है और पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। यही नहीं तेज बारिश के चलते सोंग नदी का जलस्तर भी बढ़ा है। नैनीताल, रामनगर और उसके आसपास की नदी और नाले भी उफान पर हैं।

एम्स में घुसा पानी.

भारी बारिश का आलम यह है कि घरों के साथ-साथ ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के परिसर में भी पानी घुस गया। बताया जा रहा है कि ये पानी इमरजेंसी भवन में घुस गया है। हालांकि अब तक इससे किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

 

Related Articles

Back to top button