देहरादून

उत्तराखंड: देहरादून मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश एवं बादल फटने से अत्यधिक नुक़सान, मंत्री गणेश जोशी पहुंचे आपदा प्रभावित इलाकों में.

देहरादून के मालदेवता इलाके में भारी बारिश से हुआ नुकशान शुक्रवार से हो रही अतिवृष्टि के कारण बांदल घाटी में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. कही मकान, कही कार ,कही जमीन ,कही रोड साफ और जान माल का भारी नुकसान हुआ है।
प्रशासन की टीमें मौके पर राहत बचाव कार्य मे जुटी हुई है. सौंग, चिफल्डी, बांदल और बरडी ये 4 नदियां भारी तबाही लायी हैं. घुड़साल गांव रंगड़ गांव मे भी आपदा से भारी नुक्सान हुआ है. वही मंत्री गणेश जोशी मौक़े पर पहुंच गए है मंत्री के निर्देशानुसार, आज दिनांक 20 अगस्त 2022 के समस्त कार्यक्रम स्थगित किए जाते हैं।

 

Related Articles

Back to top button