मेडिकल कॉलेज थाने के प्रभारी अखिलेश गौर ने खुलासा किया कि चौधरी चरण सिंह जिला जेल के सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को अनुज गुप्ता की चप्पलों की जांच की और उसके तलवे में 2,400 नशीले गोलियां बरामद कीं जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता बैठक करने के बहाने अपने मुवक्किल शराब माफिया साजन उर्फ लुक्का को गोलियां सप्लाई करने के लिए जेल आया था।
गौर ने बताया कि डिप्टी जेलर राकेश वर्मा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
उधर, देवरिया जिले में थ्रेशिंग मशीन की चपेट में आने से दो मासूम बच्चियों की खेत में ही मौत हो गई.
- Advertisement -
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने थ्रेसर को कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना बरियारपुर थाना अंतर्गत गौर कोठी गांव की है।
गुरुवार की शाम गौर कोठी गांव निवासी आनंद गिरी के खेत में थ्रेशर फसल काटने पहुंचा।
इस बीच उसकी पत्नी बोरे लेने के लिए घर चली गई, जबकि उसकी 4 और 6 साल की बेटियां जिया और करिश्मा मैदान में खेलती रहीं।
खेलते समय दोनों बच्चियां थ्रेसिंग मशीन की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक थ्रेशर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सदर के अनुविभागीय दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।