देश में बढ़ती महंगाई के बीच उत्तर प्रदेश के किसानों लिए केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि योजना काफी मददगार साबित हो रही है.
इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों को खाते में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है. सरकार जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे जारी करने वाली है.
अच्छी खबर ये है कि सरकार ने e-KYC की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है.
सरकार ने बढ़ाई ई-केवाईसी की लास्ट डेट.
जिन लाभार्थी किसानों ने अभी तक अपने बैंक खातों की e-KYC नहीं कराई है. ऐसे किसान अपने बैंक खातों की e-KYC अब 31 अगस्त तक करा सकेंगे. कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान की वेबसाइट पर e-KYC की लास्ट डेट बढ़ाने को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है.
- Advertisement -
किसान जल्द से जल्द ई-केवाईसी अपडेट कर लें, ताकि बिना किसी रुकावट के योजना का लाभ मिलता रहे.
सरकार ने इस संबंध में पीएम किसान की वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है.”’योजना का
लाभ लेने के लिए अनिवार्य है ई-केवाईसी.
दरअसल, केंद्री की मोदी सरकार इससे पहले बिना ई-केवाईसी के योजना के पात्र लोगों के खाते में किस्त भेज रही थी,
लेकिन सरकार ने अब पीएम किसान योजना 2022 के लिए ईकेवाईसी (e-KYC) को अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी ओपन कर दी गई है.