बदमाशों का आतंक,,महिला के गले से छीनी चेन,,तमंचा लहराते हुए फरार
"Chain stolen from woman in Haridwar, miscreant absconding!"
हरिद्वार : महिला सुबह मॉर्निंग वॉक करने जा रही थी। तभी दो व्यक्ति बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर आए। उन्होंने महिला की चेन खींच ली। बदमाशों के अंदर शायद उत्तराखंड पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। तभी तो बदमाश उत्तराखंड के बड़े-बड़े शहरों में दिनदहाड़े लूट और डकैती जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस सिर्फ हाथ मलते रह जाती है।
अभी हरिद्वार के सबसे रिहायशी इलाके में हुई श्री बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में डकैती की घटना सुलझी भी नहीं थी, कि आज सुबह फिर से अवधूत मंडल आश्रम और शंकर आश्रम के बीच एक वारदात हो गई।
बीच बाजार बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीन ली। महिला जा रही थी कि अचानक बाइक से बदमाश आए और चेन छीनकर फरार हो गए। वारदात के दौरान फायरिंग की भी सूचना है।
बताया जा रहा, महिला सुबह मॉर्निंग वॉक करने जा रही थी। तभी दो व्यक्ति बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर आए। उन्होंने महिला की चेन खींच ली।
महिला ने शोर मचाया तो, वहां से गुजर रहे व्यापारी मुकेश सैनी ने उनको पकड़ने का प्रयास किया। दुस्साहसी चेन लुटेरों ने मुकेश सैनी पर फायर झोंक दिया। संयोग रहा कि मुकेश सैनी बाल-बाल बच गए। उसके बाद भी मुकेश सैनी ने उठकर फिर दौड़ते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बाइक पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
इस पर मुकेश सैनी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी माैके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी देखे जा रहे हैं।