ऋषिकेश प्रकरण में एसएसपी दून का सख़्त एक्शन
Preparation to transfer more than two dozen police personnel from Rishikesh Kotwali: SSP Doon
उत्तराखंड : पत्रकार योगेश डिमरी पर शराब माफियां द्वारा जानलेवा हमला करने वाले मामलें में लगातार एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सख़्त एक्शन जारी है।
आरोपी शराब माफियां सुनील उर्फ गंजा की गिरफ्तारी के उपरांत ऋषिकेश में शराब तस्करी रोकने में नाकाम देहात SOG को एसएसपी अजय सिंह ने भंग कर दिया हैं।
अब पूरे जनपद देहरादून में सिर्फ एक SOG टीम का कार्यक्षेत्र होगा, जो एसएसपी को निरतंर प्रभावी कार्रवाई की रिपोर्ट करेंगी..दो दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मीयों कोतवाली ऋषिकेश से अन्यत्र ट्रांसफर करने की तैयारी।
देहरादून पुलिस के अनुसार अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए ऋषिकेश पुलिस द्वारा विगत 08 माह के दौरान लगभग हर दूसरे दिन एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस दौरान पुलिस द्वारा कुल 113 अभियोग पंजीकृत करते हुए 111 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
ऋषिकेश में अवैध शराब तस्करी रोकने में नाकाम SOG देहात को भंग करने के साथ ही दो दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मीयों को थाना ऋषिकेश से अन्यत्र स्थान्तरित किए जाने की भी तैयारी हैं।