INDIA

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की खूबियों के बीच सपा का ट्वीट- ना टोल तैयार, ना कनेक्टिंग, उद्घाटन करने चली सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. महज 28 महीने में बनकर तैयार हुआ ये बुंदेलखंड क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर बीजेपी सरकार को निशाने पर ले लिया है.

अधूरे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने चली सरकार-सपा

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ना टोल तैयार, ना कनेक्टिंग रोड बनी, अधूरे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने चली सरकार. एक्सप्रेसवे बनाने के लिए सपा सरकार की नकल तो कर सकते हैं लेकिन क्वॉलिटी नहीं दे सकते. झूठी भाजपा सरकार विकास में विफल, अधूरे पड़े हैं काम। शर्म करो सरकार !

296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन आज

दरअसल, पीएम मोदी आज 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. खास बात ये है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अपने निर्धारित समय से आठ महीने पहले यानी की महज 28 महीने के भीतर पूरा किया गया है. पीएम ने फरवरी 2020 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. यह एक्सप्रेसवे चार लेन का एक्सप्रेसवे है जिसे भविष्य में छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है.

14,850 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे

पीएमओ के अनुसार, 296 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले एक्सप्रेस-वे के निर्माण में करीब 14,850 करोड़ रुपये की लागत आयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश आएंगे और जालौन जिले के ओराई तहसील के कैथेरी गांव में सुबह पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए आधारशिला रखी थी. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने किया है.

 

 

Related Articles

Back to top button