दिल्ली

2 जून को भारत आएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम, टीम इंडिया 5 जून से करेगी टी-20 सीरीज की तैयारी

नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें एडिशन का समापन 29 मई को सफलतापूर्वक हो गया। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अब इंटरनेशनल सीरीज के लिए तैयारी करेंगे। भारतीय टीम मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाडिय़ों को 5 जून तक नई दिल्ली पहुंचने को कहा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 9 जून को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने भारतीय टीम के 5 जून को दिल्ली पहुंचने की पुष्टि की है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने कहा है कि टेंबा बावूमा की कप्तानी दक्षिण अफ्रीकी टीम, जिसमें आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर भी शामिल हैं, 2 जून को दिल्ली पहुंचेगी।

टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में

बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था।

भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर ऋषभ पंत संभालेंगे। सीरीज का दूसरा टी20 मैच 12 जून को कटक में जबकि तीसरा विशाखापत्तनम में 14 जून को खेला जाएगा। चौथा टी20 17 जून को राजकोट में वहीं सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 19 जून को बैंगलोर में आयोजित होगा।

भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) , हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दक्षिणी अफ्रीकी टीम : टेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीज हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंबी एंगिडी, एनरिच नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टियन स्टब्स, रासी वान डेर डुसन, मार्को यानसेन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button