Ram Mandir: सीएम योगी ने रखा राम मंदिर के गर्भगृह का पहला पत्थर, देखिए भव्य कार्यक्रम की तस्वीरें
शिमला (एजेंसी)। प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार की सुबह शिमला पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इसी बातचीत के दौरान एक मजेदार वाक्या सामने आया जब प्रधानमंत्री ने एक महिला से कहा कि अगर वह भाजपा की कार्यकर्ता होतीं तो चुनाव लड़ा देते।
आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी हैं संतोषी
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के कलबुर्गी की एक महिला संतोषी से पूछा कि उनको कौन सी सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। इस पर संतोषी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए विस्तार से अपनी बात रखी। संतोषी आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर योजना की लाभार्थी हैं। उन्होंने कन्नड़ भाषा में बोलते हुए कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी, पहले हमारे घर, गांव में यह सुविधा नहीं थी। उस समय बहुत दिक्कत होती थी। दवा मिलना मुश्किल होता था लेकिन जबसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हमारे यहां खुला है। मेरी मां समेत पूरे गांव वालों को फायदा मिल रहा है। दवाई फ्री मिल रही है, हम सभी लोग स्वस्थ है।
‘भाजपा में होतीं तो आपको चुनाव लड़ा देते’
संतोषी की बात सुनने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वह जिस तरह से अपने विचार व्यक्त करती हैं उससे वह प्रभावित हैं और अगर वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यकर्ता होतीं तो वह उन्हें चुनाव लडऩे के लिए कहते। पीएम ने कहा, आप कन्नड़ा में बोल रही थी लेकिन आपकी बातों को मैं फील कर रहा था कि आपको कितना संतोष मिला है।
पीएम ने किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर के, विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से ऑनलाइन बातचीत की और किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रूपये जारी किए। प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार की सुबह शिमला पहुंचे। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में माल रोड पर पहुंचने के बाद वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे रिज मैदान के लिए रवाना हुए। वहां, प्रधानमंत्री ने देशभर के, विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।