"सोशल मीडिया बेहतर प्लेटफार्म : मुख्यमंत्री"
Social media: Promotion of government schemes by choosing a new direction: Chief Minister

प्रदेश सरकार को यूट्यूब सिल्वर बटन से सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के महत्व पर चर्चा करते हुए यूट्यूब को एक प्रमुख प्लेटफ़ॉर्म के रूप में बताया, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकारी योजनाओं को लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का महत्व बताया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल को सिल्वर बटन प्रदान किया गया है।
सूचना महानिदेशक तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री धामी को यूट्यूब से प्राप्त उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का प्रमाणपत्र भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक योजनाओं को पहुँचाया जाए इसके लिए उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म सूचनाओं के आदान- प्रदान के साथ ही प्रचार- प्रसार का सबसे बेहतर माध्यम है।
सभी विभाग जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जन तक पहुँचाने के लिए पारंपरिक प्रचार के तरीक़ों के साथ ही सोशल मीडिया का भी उपयोग करें।