अल्मोड़ा

भिकियासैण मै हुआ सनसनीखेज वारदात: बस का इंतजार कर रहे व्यक्ति से, बाइक सवार नकाबपोशों ने लूटे 50,000  हजार रूपये: व्यक्ति की हालत गंभीर: अल्मोड़ा

उत्तराखंड में हो रहे हैं अब सनसनीखेज वारदात?

शांत पर्वतीय इलाकों में भी अब लुटेरों की दहशत लोगों में फैल रही है, लुटेरे यहा सरेआम दिन दहाड़े ही लोगों को लूटने लगे हैं।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सीधे लोग ही इन लुटेरों का शिकार हो रहे हैं।

जिसकी वजह से लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पढ़ रहा है।

ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा के भिकियासैण से सामने आ रहा हैं।

भिकियासैण के तहसील पटवारी क्षेत्र मनीला के मुसोली निवासी बालम सिंह पुत्र दयाल सिंह का हैं, जहां की बीते रोज सुबह 7:30 बजे नाकाबपोश बाइक सवार उन पर झपट गए।

पटवारी क्षेत्र मनीला के राजस्व उपनिरीक्षक शुभम सिंह को बालम सिंह पुत्र दयाल सिंह ग्राम मुंसौली ने अपने शिकायती पत्र में लिखा था कि बीते रोज प्रात: लगभग 7:30 बजे बालम सिंह भिकियासैण जाने के लिए अपने घर के पास भिकियासैण (जैनन ) स्याल्दे मोटरमार्ग पर बस के इंतजार मै खड़े हो रखे थे।

इसी बीच जैनन कि ओर से आ रही मोटरसाइकिल पर तीन लोग मेरे समीप आकार रुके, और उनमें से एक ने मुझसे बीड़ी मांगी मेरे द्वारा कहां गया कि में बीड़ी नहीं पिता हूँ।

इसी बीच एक व्यक्ति ने मेरे को माँफलर से बांधकर झड़ियों में खींच लिया था और ब्लैंड से जैकेट व मेरे दोनों पैरो पर वार करके मुझे घायल कर मेरी जेब में रखे 50,000 रुपये एवं एक चैक 50,000 रुपये का लेकर फरार हो गए थे।

उनके वहां से भागने के बाद मैंने अपने पुत्र हिमांशु को मोबाइल पर घटना की सूचना दी वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और झाड़ियों से मुझे उठाकर रोड पर लेकर आया और उसने इसकी सूचना 112 इमरजैंसी पर दी और मुझे भिकियासैण लेकर आया जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेरा इलाज कराया।

राजस्व उपनिरीक्षक सुभम सिंह ने यह भी बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा – 324व 394 में दर्ज कर लिया गया है विवेचना जारी है।

साथ उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है इसलिए मामले को रेगूलर पुलिस को सौपे जाने की कार्यवाही की जा रही है।

इस घटना कि सूचना जैसे ही पुलिस को मिली भिकियासैण मदन मोहन जोशी भी अपने दल-बल के साथ मुश्तैद हो गए जिसमे उन्होने बीते रोज भिकियासैण से चचरोटी तक मौका मुआयना किया।

 

Related Articles

Back to top button