INDIA

चलती बस से हाथ निकालना युवक को पड़ा महंगा, नवादा से ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था रांची

कोडरमा। कोडरमा जिले के चंदवारा थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां चलती बस से शीशे की तरफ से एक युवक का हाथ निकला, तो पास से तेजी से गुजर रहे हाइवा की चपेट में आने से उसका हाथ कटकर अलग हो गया। घटना के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।

आनन-फानन में बस को रोका गया और लहूलुहान युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। हाइवा चालक फरार हो गया, जबकि बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय शंकर कुमार (पिता : सुनील मिस्त्री) मां विषहरी रथ (बीआर-21पी-4151) नामक बस से ट्रेन पकड़ने के लिए रांची जा रहा था। इसी दौरान बस से हाथ बाहर निकालने के क्रम में हाइवा की चपेट में आ गया और हाथ कटकर अलग हो गया।

शंकर बिहार के नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र स्थित भीखनपुर का रहने वाला है। रोजी-रोटी के लिए वह बंगलुरु जाने के लिए घर से निकला था। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि बस व उसके चालक पिंटू कुमार (पिता ब्रजेश कुमार, शाहपुर, नालंदा, बिहार) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button