साइबर क्राइम पुलिस द्वारा सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के नाम से फर्जी एकाउन्ट बनाये जाने वाले नाबालिग लडके की पहचान बढ़ते साइबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में वर्तमान में विभिन्न अज्ञात व्यक्तियों द्वारा समाजिक/राजनैतिक/प्रतिष्ठित व्यक्तियों/शासकीय अधिकारियों की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी आई0डी0 बनाकर उक्त आई0डी0 का दुरुप्रयोग किये जाने के प्रकरण प्रकाश में आ रहे हैं ।
ऐसा ही एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ था जिसमें वादी श्री उपनिरीक्षक मुकेश चन्द्र प्रभारी सोशल मीडिया सैल पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा थाना साइबर क्राईम पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि किसी अज्ञात द्वारा सोशल मीडिया ब्लाँगिग साइट ट्वीटर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर पुलिस महानिदेशक महोदय के वास्तविक ट्वीटर अकाउंट पर की गयी पोस्ट को प्रतिलिपि बनाकर पोस्ट किया जा रहा है जिस पर थाना साइबर क्राईम पर मुकदमा अपराध संख्या 13/22 पंजीकृत किया गया ।
प्रकरणों की गम्भीरता को देखते हुये अभियोग के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स के निकट निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राईम के पर्येवेक्षण में साइबर थाने से निरीक्षक श्री पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।
अभियोग में अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही हेतु तत्काल उक्त फर्जी अंकाउट की जानकारी हेतु सोशल मीडिया ब्लाँगिग साइट ट्वीटर से पत्राचार किया गया तो ट्वीटर द्वारा उक्त अंकाउट धारक के URL उपलब्ध कराते हुये उक्त फर्जी अकाउंट बनाये जाते समय प्रयोग किये गये मोबाइल नम्बर प्रदान किया गया जिस पर उक्त नम्बर की सीडीआर व कैफ सम्बन्धित दूरभाष कम्पनी से प्राप्त की गयी ।
प्राप्त तकनीकि जानकारी का पुलिस टीम द्वारा गहन विश्लेषण किया गया तो ज्ञात हुआ कि जिस व्यक्ति द्वारा उक्त फर्जी ट्वीटर अकाउंट बनाया गया उक्त व्यक्ति गजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है , जिस पर पुलिस टीम तत्काल गाजियाबाद उत्तर प्रदेश रवाना हुयी ।
दौराने तलाश अभियुक्त पुलिस टीम को बहुत ही चौकाने वाला प्रकरण प्रकाश में आया कि उक्त फर्जी ट्वीटर अकाउंट गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति के 17 वर्षीय नाबालिग बालक द्वारा अपने दोस्त के घर पर हुयी मारपीट में पुलिस साहयता हेतु ट्वीटर पर सर्च कर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की फर्जी ट्वीटर आईडी बनाकर उक्त आई0डी0 के माध्यम से शिकायत को उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्वीटर अकाउंट पर टैग किया गया था ।
उक्त 17 वर्षीय नाबिलग व्यक्ति द्वारा प्रकरण में Prank करने की बात स्वीकार कर अपराध की जानकारी न होना बताया । मौके पर पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालक को इस प्रकार के कार्यो का साइबर अपराध होना बताकर जानकारी प्रदान करते हुए भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गयी ।
पुलिस टीम-
- निरीक्षक श्री पंकज पोखरियाल
- उ0नि0 राजीव सेमवाल
- हे0कानि प्रो0 सुरेश कुमार
- Technical Team/ एसटीएफ
प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि कृपया समय-2 अपने बच्चो के द्वारा प्रयोग किये जाने वाले मोबाइल फोन/सोशल मीडिया साइटस/सोशल मीडिया अकाउंट पर निगरानी रखते हुये बच्चो को स्वंय भी साइबर अपराधो के जानकारी प्रदान करते हुये जागरुक किया जाय ।