INDIAUncategorizedउत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभाव
Trending

कतर में भारतीयों की रिहाई दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी के बजते डंके का परिचायक : महेंद्र भट्ट

Uttarakhand BJP's statement - Modi government showed its strength to the world in the difficulties of Qatar.

उत्तराखंड : भाजपा ने कतर से उत्तराखंडी समेत 8 भारतीयों की रिहाई पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मौत को जिंदगी में बदलने वाले इस घटनाक्रम ने पुनःसाबित किया है कि दुनिया में मोदी जी का डंका बज रहा है।

पूर्व नौसेना कर्मियों के भारत वापिस पहुंचने पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री भट्ट ने कहा कि उनकी सुरक्षित वापिसी ऐतिहासिक और मृत्यु को जीवन में परिवर्तित करने वाली है।

क्योंकि कतर जैसे कट्टर कानून वाले देश में अपने लोगों के पक्ष में निर्णय वह भी जब जासूसी जैसे देशद्रोही झूठे आरोप उन पर लगाए गए हों।

ऐसी कठिन परिस्थितियों में जब इजराइल फिलिस्तीन युद्ध के हालतों में अधिकांश अरब देश,बड़े बड़े देशों की भी नहीं सुन रहे हों।

लेकिन हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चमत्कारिक नेतृत्व भारत के पास है।

जिनकी कूटनीतिक एवं रणनीतिक कुशलता का ही नतीजा है कि हमारे 8 जांबाजों की मौत की सजा को कतर ने पहले उम्रकैद में बदला और अब एक माह में रिहा भी कर दिया।

श्री भट्ट ने रिहा हुए भारतीयों में शामिल देहरादून के सौरभ वशिष्ठ के परिजनों को भी उसके सकुशल वापिसी पर बधाई दी है।

उन्होंने प्रदेशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस अभियान में लगे विदेशमंत्री एस जयशंकर,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और उनकी राजनयिक टीम का भी आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा , इससे पूर्व भी अनेक अवसरों अफगानिस्तान संकट,गल्फ देशों में गृह युद्ध की परिस्थितियां,यूक्रेन रूस युद्ध या हूती विद्रोहियों के कब्जे से जहाजों को छुड़ाना हो प्रत्येक मोर्चे पर हजारों भारतीयों को बचाकर मोदी सरकार स्वदेश लेकर आई हैं।

आज भारत की बढ़ती साख और सामर्थ्य का ही नतीजा है कि बचाव के हमारे मिशन पर दुनिया भर की निगाहें लगी रहती हैं। क्योंकि इन अभियानों में विभिन्न देशों के नागरिकों की जान भी हमने बचायीं हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button