मुंबई
Trending

पढ़े,,,ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन,,,पहली जीत की तलाश में उतरेगी मुंबई,,,हैदराबाद....

Mumbai and Hyderabad will be in search of their first win, the playing eleven of both the teams could be like this.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराया।

लिहाजा, दोनों टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. आज आईपीएल में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी।

दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा।

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराया. लिहाजा, दोनों टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. बहरहाल, हम नजर डालेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन हो सकते हैं. हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ ईशान किशन जीरो पर आउट हो गए थे।

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर की भूमिका में मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी हो सकते हैं. इसके बाद एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद और शाहबाज़ अहमद जैसे बल्लेबाज होंगे।

खासकर, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन पर निगाहें रहेंगी।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में बतौर गेंदबाज मार्को जानसन, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे और टी नटराजन को जगह मिल सकती है।

वहीं, इसके बाद मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, नमन धीर और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज होंगे. टिम डेविड पर बेहतर फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी।

साथ ही गेंदबाज के तौर पर शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button