खोजी नारद कहिंनहेल्थ
Trending

हो जाइए सावधान,,,कहीं आपके साथ ना हो जाएं हादसा...

Negligence of mobile charger took the lives of children.

मेरठ के प्लालवुरम क्षेत्र में मोबाइल फोन के साथ लापरवाही के चलते एक परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।

एक घर में चार्ज में लगे मोबाइल के ब्लास्ट होने से पूरे घर में आग लग गई और इस आग में झुलस कर 4 मासूम बच्चों कि जान चली गई।

बच्चों को बचाने के प्रयास के दौरान माता पिता भी बूरी तरह आग में झुलस गए।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 23 मार्च शनिवार को यह घटना घटित हुई। दरअसल घर के किसी सदस्य ने रात को फोन चार्ज पर लगा दिया था।

ज्यादा समय तक फोन चार्ज पर ही लगे रहने के कारण फोन ब्लास्ट हो गया। और कुछ ही समय में पूरा घर आग के लपेटे में आ गया।

घटनाक्रम के समय घर में मौजूद सभी लोग बूरी तरह झुलस गए। मिली जानकारी अनुसार फोन के चार्जर में शॉट सर्किट होने के कारण घर में आग लगी थी।

घर में मौजूद बच्चों व माता पिता को बड़े मशक्कत के साथ घर से बाहर निकला गया। और साथ ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में उपचार के वक्त चारों बच्चों कि जान चली गई। और पिता जॉनी और माता बबिता का उपचार अभी भी चल रहा है। मृतक बच्चों के नाम सारिका (10), निहारिका (11), संस्कार (6) और कालू (4) है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button