पुष्कर सिंह धामी क्या दूर करेंगे सरकारी सिस्टम की खामी ?
मुद्दे बहुत हैं, नेता कम हैं, उतराखंड में जो भी विधायक और मुख्यमंत्री बनता है उसके इर्द गिर्द का सिस्टम उसे लाजवाब कर देता है। खोजी नारद ऐसी लाजवाब घटनाओं से और सरकारी कृत्यों से आपको सराबोर करता रहेगा।
खोजी नारद।