पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी: कोटद्वार मे हुआ दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत.

कार मे सवार लोग नोएडा से  बैजरों की ओर जा रहे थे. और कोटद्वार के कोला गाँव के करीब कार अनियंत्रित हो गयी और कार खड्डे मे जा गिरि जिससे कि कार मे सवार दो लोगों कि मौके पे दर्दनाक मौत हो गयी ।

कोटद्वार बीरोखाल के प्रखंड के अंतर्गत कोला गाँव के समीप एक कार के खड्डे में गिर गयी और कार सवार दो लोगों कि मौके पर ही मौत हो गयी ।
गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बीरोखाल मे उपचार के लिए भेज दिया गया हैं।

कार मे सवार लोग नोएडा से बेजरों आ रहे थे ।

Related Articles

Back to top button