मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण मे जब से आईएएस बृजेश संत ने पदभार ग्रहण किया था तब ऐसा लग रहा था कि भ्रष्टाचार की गंगा में गोते लगाते वहां के अधिकारियो पर लगाम लगाने और कार्यशैली में कुछ बेहतर बदलाव होगा पर देहरादून मे मुख्य मार्गो पर अवैध निर्माणों की बाढ़ सी दिख रही हैं।
बहल चौक पर सोनी इलेक्ट्रॉनिक पर एक अवैध फ्लोर बन गया और ये अवैध निर्माण करवाने का पूरा ठेका शहर के पूर्व पत्रकार ने 20 लाख मे लिया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब कुछ रोज पहले जब प्राधिकरण की टीम काम रुकवाने रात 10 बजे पहुंची थी तब प्राधिकरण दलाल महोदय एवं पूर्व पत्रकार खुद खड़े होकर निर्माण करवा रहे थे, वहाँ पर उस दलाल ने कुछ लिफाफे अपनी गाडी मे बैठा कर बांटे साथ ही प्राधिकरण के आका जो ईमानदारी का दम भरते हैं उनका रसूख भी सबको दिखाकर गांधी जी का अंधा वाला बन्दर बना दिया।
अब प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संत जी इस अवैध निर्माण पर क्या बोलेंगे?
जब इस अवैध निर्माण पर कार्यवाई को लेकर प्राधिकरण के सचिव या उपाध्यक्ष महोदय से सवाल पूछा जायेगा तो कुछ पुराने जुमलों की रटी रटाई भाषा मे कहा जायेगा कि नोटिस काट दिया हैं कार्यवाई जारी हैं।
अभी दो दिन पहले प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय ने दो इंज़ीनियरों को सस्पेंड कर दिया था पर इस बहल चौक राजपुर रोड वाले इंजीनियर/ जेइ पर कार्यवाई कब होंगी? जिसके रहते वीवीआईपीओ की गुजरने वाली सड़क पर इतना बड़ा अवैध निर्माण छाती चौड़ा कर हो गया। जो निर्माण पहले से ही अवैध था और पर एक फ्लोर और जुड़ गया और प्राधिकरण के आला अधिकारी मौनी बाबा बनकर मनमोहन सिंह बने हुये है?
क्या ये समझा जाये कि प्राधिकरण के उस अनाधिकृत दल्ले की दलाली मे से सेटिंग का हिस्सा सभी को बटा हैं?
एमडीडीए के कार्यालय मे धसक कर बैठने वाला ये दलाल किस हैसियत से प्राधिकरण के कार्य को प्रभावित कर रहा है?
किस हैसियत से ये एमडीडीए इंज़ीनियरों और कर्मचारियो को अपना रौब गालिब कर रहा है?
क्या एमडीडीए के उपाध्यक्ष और सचिव इस दलाल के साथ भ्रष्टाचार के नाले में गोते लगा रहे है?
क्या देहारादून मुख्य मार्गो पर धड़ाधड़ बन रहे व्यावसायिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की हिम्मत है आप मे ?
अब प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव महोदय खोजी नारद की इस दलाली वाली खबर पर मोहर लगाते हैं या अपनी ईमानदारी वाली बनाई गई छवि वाली बात असली हैं या नकलीं ये साबित करेंगे ये तो आने वाला समय बताएगा।