कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के सियासी घमासान अपने चरम पर पहुंच गया है। भड़काऊ बयान पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने बीते दिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रचार करने से 24 घंटे का बैन लगा दिया था। इसके विरोध में ममता ने कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास अकेले ही 3 घंटे तक धरना दिया। वे चुनाव आयोग के फैसले का विरोध कर रही हैं। वे यहां व्हील चेयर पर ही पहुंचीं और पेटिंग बनाई। पेंटिंग के बाद ममता बनर्जी ने लोगों को भी इसे दिखाया।
तृणमूल नेता नहीं दिखे आस पास
इस दौरान तृणमूल के किसी नेता या समर्थक को ममता बनर्जी के पास नहीं देखा गया। इस संबंध में सवाल किए जाने पर तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रदर्शन स्थल के निकट किसी पार्टी नेता को जाने की अनुमति नहीं हैं। वह वहां अकेली बैठी। आयोग ने बनर्जी के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के कारण 24 घंटे तक उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। इस फैसले की निंदा करते हुए बनर्जी ने कहा था कि वह आयोग के ”असंवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक फैसलेÓÓ के खिलाफ मंगलवार को शहर में धरना देंगी।