हिमालय अश्वशिला कैप्सूल : यह एक आयुर्वेदिक दवा है इसका इस्तेमाल आमतौर पर सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए किया जाता है, हिमालय अश्वशिला कैप्सूल अधिकतर उन लोगों के लिए यह फायदेमंद होता है जिनको शिग्रपतन या सेक्स से सम्बन्धी समस्याएं होती है। आज हम आपको यहाँ हिमालय अश्वशिला कैप्सूल के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं
जो चौकाने वाले हैं। साथ ही आपको जानकारी दी जाएगी की इस औषधि के प्रयोग से आपको क्या नुकसान हो सकते हैं।
हिमालय अश्वशिला कैप्सूल
हिमालय द्वारा विकशित किया यह आयुर्वेदिक दवा उन लोगों के लिए कारगर साबित है जिनको सेक्स से सम्बंधित समस्या होती है और जो व्यक्ति सम्भोग के दौरान शिग्रपतन की और गिर जाते हैं उनके लिए हिमालय अश्वशिला कैप्सूल काफी फायदेमंद होता है। इससे दाम्पत्य जोड़ूँ को भरपूर आनंद की प्राप्ति होती है साथ ही इससे संतान सुख का मिलना अधिक अवसर बन जाता है.
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल
यह पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल : अश्वशिला कैप्सूल पूर्णतया आयुर्वेदिक है इसमें मुख्य रूप से सीलाजीत और अश्वगंधा का इस्तेमाल किया गया है। आपको मालूम होगा कि शिलाजीत पहाड़ से निकलने वाला है काला पदार्थ होता है। जो टाइम बढ़ाने के लिए बहुत ही उपयोगी होने के साथ पूर्णतया प्राकृतिक भी होता है। आज से नहीं हजारो सालों से इसका प्रयोग होता रहा है और बड़े-बड़े पुराणों में भी इसका जिक्र किया गया है।
इन पदार्थों से बना है पतंजलि अश्वशिला
1. अश्वगंधा : – अश्वगंधा महिला और पुरुष दोनों में फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए बहुत ही कारगर साबित होता है यह समय बढ़ाने के साथ और भी लोग छोटे-मोटे रोगों में काम आता है स्पर्म क्वालिटी को भी सुधार था|
2. शिलाजीत :- शिलाजीत हिमालय के पहाड़ों में पाया जाने वाला पदार्थ है जिसे आम भाषा में लोग पहाड़ों का पसीना भी कहते हैं। यह लगभग काले रंग का होता है। इसी क्वालिटी कब मालूम है से चलता है कि तू कितना भी खींच हो तो टूटता नहीं है। यह नर्वस सिस्टम पर काम करता है और इसके उपयोग से थकान अनिद्रा और चिंता जैसी बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है।
अश्वशिला के फायदे और नुकसान
जैसा कि हमें मालूम है कोई भी बीमारी कि दबाओ इसमें कुछ ना कुछ फायदे और नुकसान जरूर होते हैं उनको भी आप ध्यान से पढ़ ले
अश्वशिला कैप्सूल फायदे
- अगर आप में टच स्टोन लेवल का मैच को यह बढ़ाता है यह शरीर में खून की कमी को भी कम करता है।
- यह मदों में तनाव को कम करता है जिससे अनिद्रा का विकार भी ठीक होता है।
- अगर आप अनिद्रा के शिकारी है, तो इसका प्रयोग कर सकते हैं ।
- अगर आप हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं इसके सेवन से एनर्जी लेवल बढ़ा सकते हैं।
- अगर आपका ब्लड कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होता है।
अश्वशिला कैप्सूल नुकसान
- इसकी ज्यादा नुकसान नहीं है लेकिन आप हमेशा इसकी ओवर डोज से बचें।
- अगर कोई आपको बड़ी बीमारी है तो हमेशा इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- इसमें पाया जाने वाला तत्व अश्वगंधा हाई ब्लड प्रेशर के लिए हानिकारक होता है
- इसलिए अगर आप हाई ब्लड प्रेशर की पेशेंट है तो उसका प्रयोग ना करें।
- यदि पुरुषों यू संबंधी समस्या में बहुत ही कारगर साबित है
- इसके प्रयोग से शीघ्रपतन धातु रोग नपुसंकता सपने दोष आदि लोगों में काफी हद तक आराम मिलता है