प्रदेश में संक्रामक रोगों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एसओपी...
Health department issued new SOP, focus on prevention of infectious diseases.
देहरादून : राज्य में संक्रामक रोगों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एसओपी जारी कर दी है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने एसओपी जारी करते हुए जल जनित रोगों की रोकथाम को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि नगर निगम, नगर पालिका, पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास समिति से समन्वय बनाते हुए स्वच्छता एवं साफ सफाई, जन जागरूकता इत्यादि की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सा इकाईयों द्वारा जल जनित रोगों के रोगियों की सूचना अनिवार्य रूप से idsp-ihip पोर्टल पर दैनिक रूप से प्रविष्ट किया जाना सुनिश्चित की जाए।
जनपद स्तर पर गठित रैपिड रिस्पांस टीम को अलर्ट मोड़ पर रहने के लिए निर्देशित किया जाए।
स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने समस्त चिकित्सा इकाईयों में समुचित मात्रा में ओ०आर०एस०, आई०वी० फलूयूड्स, एन्टीबायोटिक्स, व अन्य औषाधियों एवं जल की गुणवत्ता की जाँच एवं विसंक्रमण हेतु जनपद स्तर पर ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन टैबलेट्स आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जनपद, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से आमजन में जल जनित रोगों से बचाव एवं रोकथाम संबंधित जन जागरूकता की कार्रवाई (आईइसी) की जाए एवं हेंड बिल, पोस्टर एवं सामूहिक गोष्ठियों के माध्यम से जनमानस को निम्न स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करें।