Uncategorized

हरिद्वार: ब्लॉक मुख्यालय के बाहर वन वे करके चलाएं यातायात.

आपको बता दे कि ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री हो रही है। सीडीओ प्रतीक जैन लक्सर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और नामांकन पत्रों की बिक्री को लेकर की गई व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ब्लॉक परिसर में भारी भीड़ लगी देख सीडीओ ने नाराजगी जताई।

आरओ मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी ने बताया कि नामांकन पत्र खरीदने वाले लोगों के अलावा ग्राम्य विकास विभाग से अदेयता (नो ड्यूज) प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भी गांवों से काफी लोग आ रहे हैं।

इसी कारण परिसर में भीड़ हो रही है। इसके लिए सीडीओ ने बैरिकेड़िंग लगाकर पुरुषों तथा महिलाओं के लिए अलग, अलग लाइन लगवाने की हिदायत दी।

साथ ही निर्देश दिए कि मुख्यालय के दोनों गेट पर पुलिस लगाकर नामांकन पत्र खरीदने वाले दावेदार और उसके एक प्रस्तावक के अलावा किसी को भी परिसर में न घुसने दिया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक ब्लॉक मुख्यालय के बाहर फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर यातायात की वन वे व्यवस्था करने का सुझाव पुलिस को दिया।

निरीक्षण के समय सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी, बीडीओ पवन सैनी, एसआई नीरज रावत, एडीओ अरुण कुमार गैरोला भी मौजूद थे।

 

 

Related Articles

Back to top button