PM Kisan Yojana 2022: पैसा नहीं लौटाने पर सीज हो गये 1500 किसानों के बैंक खाते, अब वसूली के साथ कार्रवाई भी होगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये की 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है।
अब किसानों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच जिन किसानों ने गलत तरीके से पीएम किसान योजना की किस्तें ली थी, उन पर भी तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में (Mainpuri, Uttar Pradesh) पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले गैर लाभार्थी किसानों के 1500 बैंक खाते सीज करवा दिया गये हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो इनकम टैक्स भरने के बावजूद इन किसानों (PM Kisan Beneficiary List 2022) के बैंक खातों में सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर हो रही थी।
धन वसूली तक सीजन रहेंगे खाते.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनपुरी प्रशासन के निर्णय पर पीएम किसान योजना के अपात्र किसानों पर कार्रवाई करते हुये 1500 बैंक खातों में धन की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
फिलहाल इन किसानों के बैंक खातों में धनराशि नहीं है, जिसके कारण पुरानी किस्तों की वसूली नहीं हो पा रही है।
यहां पीएम किसान की पुरानी किस्तों की वसूली तक बैंक खाते सीज रहेंगे और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी की जायेगी।
इन किसानों पर भी कार्रवाई.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपात्र किसानों से पैसा वसूली के लिये कृषि विभाग (Agriculture Department) ने काफी सख्य रवैया अपनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृषि विभाग ने कुछ समय पहले आयकरदाता किसानों की सूची भी तैयार की थी, जिसमें करीब 2722 किसानों ने समामन निधि की 2.41 करोड़ रुपये की रकम का गलत लाभ लिया है।
इस मामले में संबंधित किसानों से धनराशि की वापसी के लिये बैंकों और किसानों को लगातार नोटिस भी भेजे जा रहे हैं, लेकिन नजरअंदाजी और पैसा वापसी ना करने के कारण 1500 बैंक खातों को सीज कर दिया गया।
700 किसानों ने लौटाये पैसे.
पीएम किसान योजना के नियमों (Rules of PM Kisan Scheme) के खिलाफ जाकर सम्मान निधि की रकम का लाभ लेने वाले करीब 700 अपात्र किसानों ने 40 लाख रुपये की धनराशि वापस कर दी है।
बता दें कि पीएम किसान में धोखाधड़ी का मामला सामना आते ही अपात्र किसानों को नोटिस (PM Kisan Notice 2022) जारी कर दिये गये थे, जिसके बाद कई किसानों ने पैसा लौटा दिया।
फिलहाल 500 किसानों से करीब 2 करोड़ से अधिक धनराशि की रिकवरी (PM Kisan Installment Recovery) होनी है।